गोमिया। स्वांग स्थित तन्नु कम्प्यूटर क्लासेज के छात्र छात्राओं ने रविवार को कोचिंग परिसर में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। निदेशक सचिन जयसवाल ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही देश और देशवासी आज सुरक्षित हैं। लिहाजा प्रत्येक देशवासी को सेना का सम्मान करना चाहिए। कहा कि पुलवामा आंतकी हमले के आज दो वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक जांच एजेंसियां यह पता नहीं लगा पायी है कि हमले में विस्फोट के लिए लाया गया 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया था। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर मिंटू कुमार, मनीष भंडारी सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे।