गोमिया। गोमिया के स्वांग स्थित उज्ज्वल भारती क्लब में जवाहर रोजगार योजना से व्यवसाय के लिए बने कमरों को लेकर 40 साल बाद अब किराए को लेकर उपजा विवाद थाने तक पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार उज्ज्वल भारती क्लब के सदस्यों ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 1979 में गठित क्लब के सदस्यों ने आपसी समझौते के बाद सामाजिक सहयोग एवं जवाहर रोजगार योजना के तहत यहां पांच दुकानों का निर्माण कराया गया। समझौते में गांव के ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार अथवा व्यवसाय के लिए आवंटित किया गया। प्रति माह न्यूनतम किराए के रूप में सहयोग राशि उपलब्ध कराने की बात हुई थी, जिससे क्लब के विकास कार्यों का निपटान किया जा सके। परंतु उसके कुछ वर्षों के बाद लोगों ने किराया देना बंद कर दिया। अब 40 साल बाद क्लब के सदस्यों ने इसकी शिकायत गोमिया थाने में की है। जिसमें किराएदारों द्वारा किराया ससमय नहीं देने की बात कही है।
रविवार को पहुंचे गोमिया थाना की पुलिस ने सभी पांचों दुकानों को विवाद थमने तक दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। इधर क्लब के सदस्य अमित पासवान ने बताया कि किराएदारों व क्लब के सदस्यों द्वारा भी आपसी समन्वय स्थापित करने की दिशा में पहल की जा रही है।