गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चिदरी निवासी राजेंद्र राम के पुत्र सागर कुमार दास का आज पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चला। सागर बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय (बीडी कॉलेज) पिछरी में बीएससी सेमेस्टर टू का छात्र है जो संदिग्ध परिस्थितियों में 10 फरवरी से लापता हो गया है। परिजन बीते चार दिन से दिन रात छात्र की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।इस बाबत बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो रामटोला गांव निवासी सह छात्र का मौसा लालमणि राम के दिए आवेदन के आधार पर पेटरवार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। आवेदन में बताया है कि छात्र चतरोचट्टी का रहने वाला है जो अपने मौसा के घर रहकर बीडी कॉलेज पिछरी में पढ़ाई करता था। बीते 10 फरवरी को एडमिट कार्ड लेने की बात कहकर कॉलेज गया, अध्यापकों ने बताया कि वह कॉलेज से एडमिट कार्ड रिसीव भी किया है, लेकिन उसके बाद वह परीक्षा देने भी कॉलेज वापस नहीं लौटा। इधर परिजनों ने गम हुए सागर के कालेज के दोस्तों को भी पूछताछ कर रहे हैं परंतु कोई पता नहीं चल पाया है।
गुमशुदा सागर का भाई व पिता पलायित मजदूर हैं, भाई सुनील कुमार दास बंगलोर व पिता राजेंद्र राम तमिलनाडु में मजदूरी का कार्य करते हैं। बंगलोर से लौटे सुनील ने बताया कि सागर के गुमशुदा होने से दो दिन पूर्व ही उसके पिता तमिलनाडु ट्रांसमिशन लाइन में कार्य करने निकले थे, उसके गुम होने की सूचनोपरांत मैं फ़्लाइट पकड़कर लौटा हूं।
गुम सागर की भाभी शांति देवी, दादा चरका रविदास व दादी तेतरी देवी दहाड़ मारकर रो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इधर पेटरवार पुलिस द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी छात्र का कोई पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया है कि पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कॉल लोकेशन उसके सीडीआर व ट्रेसिंग के आधार पर संबंधित पुलिस से संपर्क कर खोजबीन को जा रही है। इधर गुमशुदा सागर के परिजन किसी अनहोनी से सशंकित घर में कोहराम मचा है।