गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित गांव चतरोचट्टी उच्च विद्यालय में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कक्षा दशम के लिए स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री वितरण का शुभारंभ चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने किया। बताया कि बोकारो एसपी के निर्देशन 75 स्कूली बच्चों के बीच गाइड व गैस पेपर का वितरण किया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहन करने का प्रयास है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों का पुलिस-प्रशासन के साथ जोडऩे का प्रयास है। ताकि क्षेत्र के खासकर युवा वर्ग के लोग मुख्यधारा से भटक नहीं सके।