गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर बिहार थाना अंतर्गत अतिसंवेदनशील लुगु पहाड़ की तलहट्टी टूटीझरना में गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शनिवार को पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक नक्सली दस्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
जगेश्वर बिहार थाना में दर्ज केस के अनुसार दुर्योधन महतो उर्फ मिथलेश सिह, उर्फ बडका दा, दीपक उर्फ कारू यादव, अजय दा, विरसेन उर्फ चंचल हेम्बम उर्फ बोमलाल गंझू, कुंवर माझी उर्फ सहदेव माझी, विनोद मुंडा सहित उनके दस्ते के 20-25 अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि गुरुवार रात सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान में सीआरपीएफ 154 बटालियन के दो जवान सत्येंद्र सिंह की पेट में व विष्णु सिंह के पैर में नक्सलियों द्वारा हुए अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गए थे। वहीं नक्सलियों का उक्त दस्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
जिसे बाद में सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ सतीश चंद्र झा एवं सीआरपीएफ के उप समादेष्टा प्रभात कुमार ने मध्यरात्रि घायल जवानों का रेस्क्यू किया। उसे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
एसडीपीओ एससी झा ने बताया कि सर्च अभियान में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को खदेड़ने के क्रम में ऑटोमेटिक विदेशी हुथियार, काला रंग का सिलिंग, 15 जिन्दा गोली मिला। इसीप्रकार चार स्टील का पानी बोतल, एक काला रंग का पिट्ठू में एक गुलाबी बैंगनी रंग का कंबल, एक स्टील का कप, खाद्य सामग्री, 5.56 एमएम का चार खोखा बरामद हुआ था। बताया कि इस बाबत ईनामी नक्सली दुर्योधन
महतो उर्फ मिथलेश सिंह, उर्फ बडका दा, दीपक उर्फ कार यादव, अजय दा, बिरसेन उर्फ चंचल हेम्बाम उर्फ खेमलाल गंझु, कुवर माझी उर्फ सहदेव माझी,
विनोद मुंडा एवं उनके 20-25 दस्ता सदस्यों को भादवि की धारा 147/148/149/307/353/121ए, 251-Ba/26/27/35 Arms Act. 10/13 UAP Act 17 सीएलए एक्ट के तहत नामजद किया गया है।