मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली चोरी करने वाले आधा दर्जन नामी गिरामी लोगों के खिलाफ JBVNL ने चलाया अभियान, ठोका दो लाख से अधिक का जुर्माना, मामला भी दर्ज कराया
गोमिया। झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के निर्देशन शुक्रवार को गोमिया थाना क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में थाना क्षेत्र के होसिर व साड़म में गोपनीय सूचना के आधार पर नामी गिरामी लोगों के यहां छापेमारी की गई।
इस संबंध में बताया गया है कि होसिर जीरो पॉइंट के सरोज कुमार चौधरी पूर्व में बकाए (87,144) पर विद्युत विच्छेद के बावजूद टोंका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे जिनको बिजली कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा और जुर्माना करते हुए विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है। वहीं साड़म के जमुना प्रसाद सोनार, मुकेश कुमार जैन, रिंकु जैन धर्मराज साहू व अंचित कुमार अरसी अपने आवास अथवा दुकान में मीटर से पूर्व टेप कर बिजली चोरी कर कहे थे। बताया गया कि इन सबके इस अवैध कनेक्शन से झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमेटेड में कुल बकाया राशि 2 लाख 63 हजार 303 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। जिसका जुर्माना विद्युत विभाग द्वारा ठोका गया है।
कनीय विद्युत अभियंता गोमिया नरेंद्र मिंज ने इस बाबत गोमिया थाने में 11/21 दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि विद्युत चोरी मामले में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी 6 आरोपियों पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जाए। छापेमारी में भारी मात्रा में पीवीसी वायर जप्त किया गया है। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता कथारा गिरिधारी सिंह मुंडा, दुलारचंद यादव, भास्कर यादव, ध्रुव सिंह आदि शामिल थे।