गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चिदरी निवासी राजेंद्र राम के पुत्र सह बीडी कॉलेज पिछरी के बी एससी का छात्र सागर कुमार दास संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। इस बाबत आवेदन के आधार पर पेटरवार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।
बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो रामटोला गांव निवासी सह छात्र का मौसा लालमणि राम ने आवेदन में बताया है कि चतरोचट्टी का रहने वाला मेरे साढू का लड़का 22 वर्षीय सागर कुमार दास बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में बी एससी का छात्र है। वह बीती 10 फरवरी को एडमिट कार्ड लेने की बात कहकर कॉलेज गया था, लेकिन उसके बाद कॉलेज वापस नहीं लौटा। जिसकी सूचना परिजनों ने कालेज प्रबंधन ने छात्र के दोस्तों को दी। छात्र के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन और छात्र दोस्तों ने भी उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद जब छात्र का कोई पता नहीं चला तो छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर छात्र की तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।