गोमिया। गोमिया में गुरुवार की देर शाम बेरमो एसडीएम अनंत कुमार ने बैंक मोड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान (वाइन शॉप) पर औचक छापेमारी की। छापेमारी को दौरान एसडीएम ने स्टाक रजिस्टर, मेंटेनेंस बुक में गड़बड़ी होने की बात कही।
बताया कि जानकारी मिली थी कि शराब की, ओवर रेटिंग, अंतर्राज्यीय शराब, मिलावटी नकली शराब को खपाए जाने की शिकायत ग्राहकों द्वारा लगातार जिला आबकारी विभाग से की थी। इसी निमित्त एसडीएम ने कृत कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसडीएम ने बताया कि इसके लिए दुकान संचालक को शख्त हिदायत दी गई है।