गोमिया। बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद ग्रस्त महुआटांड़ थाना इलाके में मंगलवार शाम कोयला माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि घटना उस वक्त घटी जब पुलिस टीम अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा स्थित हथुवागढ़ा जंगल मार्ग होकर मंडियों में निकलने वाले कोयले से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों की धरपकड़ के लिए महुआटांड़ पुलिस द्वारा मंगलवार शाम घेराबंदी की गई। पुलिस जैसे ही हथुवागढ़ा जंगल पहुंची पुलिस को दो कोयला लदे ट्रैक्टर दिखाई दिए। ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ज्यों ही आगे बढ़ी। पुलिस कर्मी जैस ही ट्रैक्टरों को चेक करने के लिए आगे बढ़े, तभी पहले से आस-पास घात लगाए माफिया ने थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित छापेमारी टीम पर पथराव शुरू कर दिया और उक्त अपराधकर्मी ट्रेक्टर लेकर भाग निकले।
माफियाओं के हौंसले बुलंद क्यों ?
बेरमो अनुमंडल में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के तबादला होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में सितंबर 2020 में उनके तबादले के अनुमंडल में कोयला, बालू सहित खनन से जुड़े कारोबार का संचालन चोरी-छिपे तेजी से होने लगा। श्री सिंह अपने कार्यकाल में अनुमंडल के कई थाना क्षेत्र में दर्जनों से अधिक ट्रेक्टर को जब्त कर मामला दर्ज कराया इस दौरान भी माफिया छापेमारी दल समेत पुलिस पर पत्थरबाजी कर जानलेवा हमला कर चुके हैं।
बहरहाल पुलिस कर्मियों पर हमले को लेकर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दो (एक ब्लू एक लाल) कोयला लदे ट्रैक्टर हथुवाबेड़ा जंगल में होने की गुप्त सूचना मिली जिसमें एक गुलाम अंसारी नामक व्यक्ति का है। बताया कि पकड़ने गई पुलिस पर उनलोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिस पर जान बचाने के लिए मुझे सहित 5-6 अन्य पुलिस वालों को इधर उधर भागना पड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 5 नामजद गुलाम अंसारी, सलीम अंसारी, शाहंशाह अख्तर, सुरेश मांझी, बृज मांझी, दोनों ट्रैक्टर के मालिक, ट्रेक्टर चालक सहित 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि थाना प्रभारी ने दावा किया है कि हमले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोयला के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले एक माह जनवरी 2021 से अब तक महुआटांड़ और जागेश्वर बिहार थाना पुलिस आधा दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रेक्टरों को पकड़ा है।