गोमिया। गोमिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
संबोधित करते हुए सत्र न्यायाधीश परिधि शर्मा ने कहा कि जब गरीब एवं असहाय लोगों की आर्थिक उन्नति होगी तब ही देश उन्नति के मार्ग पर होगा। प्राधिकार का उद्देश्य सिर्फ न्याय दिलाने तक समिति नहीं रहा बल्कि वैसे सभी लोगों को न्याय दिलाना है जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है। अधिकार की रक्षा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम मददगार साबित होते हैं। बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है कि लोगों को सुलभ न्याय कैसे मिले। मुकदमे का बोझ कम कैसे किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं, छात्र-छात्राओं के लिए भी कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्हें भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मुफ्त में वकील मुहैया कराए जाते हैं। डालसा के द्वारा पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराकर लोगों को सुलभ न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने गरीब एवं असहायों को बेहिचक अपने हक के लिए विधिक सेवा प्राधिकार में आने की बात कही। कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को शोषण से मुक्ति भी दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी अपनी भागदारी सुनिश्चित कर रही है।
वहीं दंडाधिकारी मीनाक्षी वर्मा एवं श्वेता सोनी ने बताया कि अभी समाज मे चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी, मानव तस्करी सहित साइबर क्राइम जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। युवतियों व बच्चों को नौकरी के झांसे में दूसरे प्रदेशों में बेच दिया जाता है। वहां उनसे बंधुआ मजदूरी की तरह काम कराया जाता है। वहीं लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। जिससे सतर्क रहने पर ही सुरक्षित बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि न्याय सबके लिए सुलभ व सरल मिले इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्य कर रहा है। किसी भी तरह की समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास आप आवेदन दे सकते हैं। कार्यक्रम की ओर से महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि विषयों से संबंधित जागरूकता एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को विद्यालय वार्डन ममता मिश्रा ने संबोधित किया और विधिक सेवाओं से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ।
इस अवसर पर अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, रितेश जायसवाल, सुभाष कटरियार एवं पीएलवी कनकलता, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, रुखसार बानो, बीना कुमारी, श्यामली कुमारी, लेखापाल सुनीता कुमारी एवं शिक्षक सूरज कुमार समेत अनेक छात्रायें उपस्थित थे।