गोमिया। गोमिया में बुधवार को अहले सुबह धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेल खंड के सीआईसी सेक्शन गोमिया व डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी के टूटी होने की सूचना से रेल महकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों की सूचना के बाद कर्मचारियों की टीम पटरी को दुरुस्त करने में लगी।
मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीएफपीडी मालवाहक रेलगाड़ी बरकाकाना की ओंर से आ रही थी। गोमिया-डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 52/3 के समीप टूटी रेलवे लाइन की सूचना रेल स्टाफ ने गोमिया स्टेशन प्रबंधक एसी प्रसाद को दिया। बताया कि 59 बोगियों की मालगाड़ी को वायरलेस की सूचनोपरांत रोका गया 41 बोगी बाद में धीमी गति में ही मालगाड़ी को लाइन से गुजार दिया, शेष 18 डब्बों को डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन की ओंर वापस कर दिया गया।
गोमिया स्टेशन प्रबंधक एसी प्रसाद ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि गोमिया-बरकाकाना रूट के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में बुधवार की अहले सुबह 3 बजे गुजर रही मालगाड़ी से क्रेक हुई पटरी के कारण कंपन के साथ जोर की आवाजें सुनाई देने लगी। जिस पर रेल स्टाफ की सूचनोपरांत मालगाड़ी के चालक ने संवेदनशील स्थान से कुछ दूरी पर गाड़ी रोक दिया शेष बचे बोगियों को डुमरी बिहार की ओंर बैक कर दिया गया था। बताया कि सूचना मिलते ही कंट्रोलर व मेंटीनेंस स्टाफ को अवगत कराया गया। जानकारी मिलते ही मेंटीनेंस स्टाफ व सिंग्नल स्टाफ मौके पर पहुंच गया और रेल लाइन दुरुस्त किया गया। जिसके बाद शेष बोगियों को जोड़कर साढ़े नौ बजे मालगाड़ी को पीएफपीडी रवाना किया गया। बताया कि अभी हाल ही में हुए रेल लाइन दोहरीकरण की नई लाइन में उक्त घटना घटी है। दो स्लीपर धंस जाने के कारण उक्त घटना घटी है जिसे एआरटी वेन टीम द्वारा बाद में उठा लिया गया है।