हजारीबाग जिला के बरकट्ठा : गोरहर एवं बरकट्ठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग सडक हादसे में छह लोग घायल हो गए। सोमवार को हुई सडक हादसे में निखिल कुमार 16 वर्ष पिता महेंद्र लाल,आनंद कुमार 17 वर्ष पिता प्रकाश पंडित बरकट्ठा निवासी गोपी 23 वर्ष पिता असलम आसनसोल बंगाल निवासी मनीष कुमार 17 वर्ष पिता रामचन्द्र यादव बरवां निवासी घायल हो गए।मंगलवार को गोरहर थाना क्षेत्र के लेम्बुआ मोड के समीप अज्ञात वाहन ने खडी मिनी ट्रक जेएच 01 बीए 9741 को टक्कर मार दी हादसे में चालक सुशील कुमार पासवान 30 वर्ष पिता परमेश्वर पासवान और उनके 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।सभी घायलों का उपचार बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के बाद सुशील कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर कर दिया गया l