हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम गैपहाड़ी के तेतरिया में नाई समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हीरालाल ठाकुर और संचालन उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया। बैठक में नाई समाज को संगठित और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। उपेंद्र कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में नाई समाज के विकास, अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने, बाल विवाह पर रोक, बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड नाई समाज के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, सचिव गौरीशंकर ठाकुर, समन ठाकुर, शिक्षाविद मीडिया प्रभारी विजय कुमार ठाकुर, महावीर ठाकुर समेत आदि लोग उपस्थित थे।