गोमिया। कोरोना के टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को गोमिया गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों, पुलिसकर्मियों व आंगनबाड़ी कर्मचारियों को
कोरोना का टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला के नेतृत्व में आये स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार पशुपालन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय, गोमिया पुलिस कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कर्मचारियों को टीका लगाया।
जागरुकता का दिखा आभाव
टिका लगाने पहुंचे गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त जागरूकता और प्रचार प्रसार के आभाव में कोविड गाइडलाइंस की भी अनुपालना नहीं हुई। टीकाकरण में पहुंचे लोग न तो मास्क लगाए थे न तो सोशल डिस्टेंसिन का अनुपालन कर रहे थे। अपनी बारी का इंतजार और पहले अपना नाम अंकित कराने की भीड़ कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे थे।
एक साल के बच्चे की मां को भी लगा वेक्सीन
वेक्सिनेशन के दौरान एक बड़ी चूक भी देखने को मिली निषेध के बावजूद एक साल के बच्चे की मां को भी वैक्सीन लगाया गया है। महिला एक वर्ष के बच्चे की मां सह प्रखण्ड कार्यालय में तैनात झारखंड गृह रक्षक वाहिनी की महिला होम गार्ड है, जिसे वैक्सीन लगाया गया है। महिला गार्ड सरिता कुमारी ने बताया कि वैक्सीन लेकर बाहर आने पर उसे जानकारी मिली कि छोटे बच्चों की मां व फीडिंग कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाया जाना है। मुझे इसकी जानकारी पूर्व से नहीं थी। कहा कि वैक्सीन लेने के बाद अब अपने साथ-साथ बच्चे के उपर रिएक्शन का डर सताने लगा है, किसी अप्रिय स्थिति के लिए संबंधित चिकित्सक की जवाबदेही होगी, क्योंकि जागरूकता के अभाव में मैंने वैक्सीन लगा लिया है।
इस संबंध में प्रभारी डॉ. बारला ने बताया कि अब तक स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका, के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 270 कर्मियों व अधिकारियों को कोविड का पहला टिका लगाया जा चुका है। कहा कि जिस महिला होम गार्ड को टिका लगा है उसका बच्चा मां का दूध नहीं पीता है। कहा कि टीकाकरण का यह अभियान जारी रहेगा। 28 दिन के बाद पुनः दूसरा टिका लगाया जाएगा।