गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत देशप्रेम सोसायटी एवं महात्मा बुद्ध जनकल्याण संस्था के संयुक्त पहल पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य उप केंद्र चतरोचट्टी में सैकड़ों सर्जिकल मास्क का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ चतरोचट्टी थाना के एएसआई अनूप शर्मा व स्वास्थ्य केंद्र के संचालक चेतलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया। कहा कि जब-तक कोरोना की दवाई नहीं तब तक मास्क जरूरी है। मास्क कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी बचाए रखता है।
मौके पर राजेश कुमार महतो, रंजीत कुमार महतो, रीना कुमारी, शिवानी कुमारी, जयहूम खातून, अंजली कुमारी, आशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, देवंती कुमारी, अलासो देवी आदि उपस्थित थी।