गोमिया। गोमिया आईईएल स्थित उप डाकघर आईईएल में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पोस्ट, राशि जमा-निकासी के लिए एक मात्र विकल्प बिजली हीं है। "अगर बिजली गुल तो मस्ती फूल" आईईएल उप डाकघर की यही कहानी है।
उप डाकघर में बिजली गुल होने पर पहुंचे ग्राहकों को भरपूर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि बिजली कटौती या रखरखाव के चलते जेनेरेटर से बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण ग्राहकों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। वहीं डाकघर के कर्मचारी बत्ती गुल होते ही अपनी मस्ती फूल शुरू कर गपियां हांकते लग जा जाते हैं।
अंधेरे में समा जाता है डाकघर : पोस्टमास्टर
पोस्ट मास्टर बीके सिंह ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि लाइट जाने पर और खराब जेनेरेटर के कारण उप डाकघर अंधेरे में समा जाता है। स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, खाता खोलना, राशि जमा निकासी आदि कुछ भी कार्य असंभव हो जाता है, अंधेरे में ही शेष कार्य करना मजबूरी होती है। हालांकि उप डाकघर में सुचारू बिजली सप्लाई के लिए उच्चाधिकारियों को जेनेरेटर बनवाने अथवा लगवाने के लिए पत्र लिखे हैं, लेकिन इसकी सुनवाई आज तक नहीं की गई। इधर रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट गोमिया उप डाकघर में कई माह से बंद है, संबंधित पोस्टमास्टर भी कुछ सकारात्मक जवाब नहीं देते हैं। जिस कारण अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।