गोमिया। एचडीएफसी फाइनेंस इन इंगेज्ड के बैनर तले गोमिया स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी आईईपीएल ओरिका द्वारा आईईएल फुटबॉल मैदान में आयोजित आईईपीएल टी20 टेनिस बल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में खम्हरा यूथ सेंटर (केवाईसी) कसवागढ़ ने राइजिंग स्टार आईईएल को दो विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। राइजिंग स्टार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी केवाईसी की टीम ने 19.4 ओवर में 163 रन बनाकर कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को जीएम राकेश कुमार के हाथों 21 हजार नगद एवं कप दिया गया और उपविजेता टीम को ग्यारह हजार नगद व रनर पुरस्कार प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच गोलू कुमार एवं बेस्ट बोलर राहुल कुमार, बेस्ट बैट्समैन शुभम कुमार, बेस्ट कैच सुशील पांडेय एवं मैन ऑफ द सीरीज राहुल कुमार को दिया गया। इसी प्रकार स्पेशल पुरस्कार एनबीसीसी चुट्टे की टीम के टेकलाल कुमार की दिया गया जिन्होंने पूर्व में हुए मैच में 60 गेंद में ताबड़तोड़ 150 रन बनाए थे। गोमिया प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सोशल वर्कर पंकज पांडेय उर्फ़ टिल्लू, केके पांडेय, एस देवी के अलावा कमेटी के एजाज रसीद, राघीब साबरी, मुकेश झा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।