place Current Pin : 822114
Loading...


बॉर्डर पर टिकैत अब मिट्टी में नहीं उगा सकेंगे फूल, पुलिस ने प्रयासों पर फेरा पानी

location_on गाजीपुर बॉर्डर access_time 07-Feb-21, 05:13 PM

👁 175 | toll 83



Anonymous
Public

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को उग्र होते देख दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी। किसानों को दिल्ली की सीमा में न प्रवेश मिले इसके लिए बैरिकेड पर कटली तार और सड़कों पर नुकीली कीलें लगा दी थी, हालांकि राकेश टिकैत ने उन नुकीली किलों के पास मिट्टी डलवाकर फूल लगवाने के प्रयास किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसको को भी होने नहीं दिया। दरअसल अब राकेश टिकैत बॉर्डर पर नुकीली कीलों के पास फूल नहीं उगा सकेंगे, इसके पीछे का कारण है दिल्ली पुलिस। टिकैत ने शुक्रवार शाम डम्पर से मिट्टी मंगवाई और उसे नुकीली कीलों के पास डलवा दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत हाथों में फावड़ा लेकर उसे समतल करने लगे, बाद में वहां एक सांकेतिक फूल भी लगा दिया और टिकैत ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा कि, वो कील लगाएंगे हम वहीं फूल उगाएंगे। शनिवार को बॉर्डर का नजारा कुछ और दिखा, दरअसल आज चक्का जाम का आह्वान किया गया, जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने दो गुना सुरक्षा बढ़ा दी, इस सुरक्षा के चपेट में टिकैत की मंगाई गई मिट्टी भी आ गई गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव से दिल्ली पुलिस ने ली सीख, कड़े सुरक्षा बंदोबस्त दिल्ली पुलिस ने मिट्टी वाली जगह पर बैरिकेड लगा दिए और किसानों को वहां फूल उगाने से रोक दिया। पुलिस ने उतने हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को जब राकेश टिकैत बैरिकेड तक पहुंचे तो उन्हें वहां पैरामिल्रिटी फोर्स के जवान दिखाई दिए, टिकैत बैरिकेड पर ही रुक गए और अंदर पौधे रोपने नहीं गए। इस मौके पर उन्होंने जवानों के सामने हाथ जोड़ कर उनका अभिनंदन किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि, खेतों से आई मिट्टी की जवान रक्षा कर रहे हैं, खेत सुरक्षित हैं। दरअसल तकरीबन 2 महीने से दिल्ली-यूपी स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर किसान तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। शनिवार को टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए साफ संकेत दे दिया कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। हालांकि बॉर्डर पर सभी किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पुलिस किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बना चुकी है। सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के साथ 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ता बेनतीजा रही, हालांकि सरकार साफ सन्देश दे चुकी है कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे, ऐसे में किसान भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play