सासाराम। शहर में सड़क जाम से निपटने के लिए शुरू की गई प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कर्मियों ने सड़क किनारे खड़ी एक अधिवक्ता के कार के शीशे तोड़ डाले। सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में उबाल देखने को मिला। बाद में रोहतास जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष कन्हैया पांडेय व सचिव कामेश्वर सिंह ने जिला जज से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना पर जिला जज भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला जज ने एसडीएम को तलब किया। एसडीएम से बातचीत के बाद मामला सुलझ गया। हालांकि इस दौरान जिला जज प्रकोष्ठ के बाहर अधिवक्ता जमे रहे। जिसमें कई दोषी कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। जिला विधिज्ञ संघ सचिव ने बताया कि सड़क किनारे अधिवक्ताओं के वाहन खड़ा करने के लिए प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग करने के निर्णय के बाद मामला सलटा लिया गया है।