place Current Pin : 822114
Loading...


अपने घरों और अपने नजदीकी आहर और पोखर में ही करें छठ व्रत : सुनील कुमार ( एसडीएम )

location_on तिलौथू access_time 18-Nov-20, 07:03 PM

👁 200 | toll 76



1 N/A star
Public

अपने घरों और अपने नजदीकी आहर और पोखर में ही करें छठ व्रत : सुनील कुमार ( एसडीएम ) तिलौथू ( रोहतास ) । छठ महापर्व को लेकर तिलौथू प्रखंड स्थित अमझोर थाना परिसर में तिलौथू थाना एवं अमझोर थाना के संयुक्त तत्वाधान में डिहरी एसडीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि छठ पर्व एक आस्था का पर्व है । इसमें लोग स्वयं से ही साफ-सफाई और समाजिक दूरी का भरपूर ख्याल रखते हैं। इसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा एक दिशा निर्देश जारी किया गया है । जिसमें लोगों से अपील की गई है कि लोग छठ जैसा महापर्व अपने घरों पर ही मनाएं । अगर सोन तट पर लोग जाते हैं तो वहां पर सामाजिक दूरी का पालन करें। लेकिन बहुत सारे लोग छठ पर्व में दिल्ली जैसे राज्यों से भी आ रहे हैं जहां पर कोरोना का संकट फिर से बढा है। ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को यह सलाह दी जाती है कि अपने घरों में और अपने नजदीकी आहर और पोखर में ही छठ व्रत करें। इसके साथ ही एएसपी संजय कुमार ने कहा कि तोरण द्वार ना बनाएं और साथ ही डीजे का इस्तेमाल ना करें । साउंड सिस्टम का प्रयोग केवल सूचना देने के लिए किया जाए और जो लोग स्टॉल लगाकर किसी तरह का प्रसाद वितरण करना चाहते हैं। वह भी कोशिश करें कि अपने सहयोगियों के साथ व्रतियों के घर जाकर प्रसाद का वितरण करें। प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक में स्पष्ट तौर से यह अपील की गई कि कहीं भी भीड़ लगाने का कोई कार्यक्रम ना किया जाए और हो सके तो घरों में ही रहकर छठ व्रत श्रद्धा के साथ मनाया जाए। जो लोग सोन तट पर या आहर पोखर में जाकर छठ करना चाहते हैं। उसमें भी किसी तरह की कोई मनाही नहीं है , लेकिन परिवार आपका है , पर्व भी आपका है और यह समाज भी आपका है। इसलिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने परिवार की रक्षा आप स्वयं करें। इस अवसर पर शांति समिति की बैठक में तिलौथू थाना प्रभारी मनोज कुमार , अमझोर थाना प्रभारी सुरेंद्र पांडे , तिलौथू प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 मून आरिफ रहमान , तिलौथू सीओ प्रमोद मिश्रा , प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार , एएसआई पप्पू जी , तिलौथू मुखिया मंजू देवी , भदोखरा मुखिया कंचन देवी , पूर्व मुखिया रामबचन सिंह , पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह , मुंगेरी पासवान , पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामजी सिंह , पैक्स अध्यक्ष टनटन सिंह , हंसराज कुमार , केवल कुमार , सुरेंद्र चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play