दिनदहाड़े घर में घुसकर की मोबाइल की चोरी, लोगों ने पकड़ कर की जमकर धुनाई
location_on Ranchiरांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के तेल मिल गली में शनिवार को दिन दहाड़े घर में घुस कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार एक चोर बिना डर के यहां एनएन दुबे नामक व्यक्ति के घरaccess_time 07-Feb-21, 12:52 PM
रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के तेल मिल गली में शनिवार को दिन दहाड़े घर में घुस कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार एक चोर बिना डर के यहां एनएन दुबे नामक व्यक्ति के घर में घुस गया। घर के लोग बाहर बात कर रहे थे। अचानक एक युवक के घर से बाहर निकलते देख जब लोगों ने टोका तो वह भागने लगा। इसके बाद चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों ने खदेड़ कर चोर को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो दो माेबाइल फोन मिले, जो कि उसी घर से चोरी किए गए थे। उसके पास से हेक्साब्लेड और पिलास भी मिला। स्थानीय लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की। इसके बाद पंडरा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया।
ओपी प्रभारी ने बताया कि चोर का नाम अर्जुन राम है। बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी का रहनेवाला है। अर्जुन का कोविड-19 की जांच कराई गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे रविवार को जेल भेजा जाएगा।