रामगढ़: रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर पैंकी गांव के पास मिले युवक के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है।
मृतक का नाम इमरान खान पुत्र स्वर्गीय नईम खान है। वह हजारीबाग जिले के लोहसिंगना गांव का निवासी था। अपराधियों ने उसे सीने में गोली मारी थी। मौका ए वारदात पर पुलिस ने इमरान का मोबाइल भी बरामद किया है। उसका एक मोबाइल गोली लगने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
मामले में कुजू ओपी प्रभारी अजीत कुमार भारती ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या किसी दूसरे स्थान पर की है। उसके शव को लाकर एनएच के किनारे फेंका गया है।
जिस स्थान से शव मिला है वहां खून का एक कतरा भी कहीं नहीं गिरा है। शव के पास से पुलिस को एक कारतूस , दो मोबाइल, खैनी, माचिस की डिब्बियां, हाथ का ग्लव्स, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स के अलावा सफेद रंग का पाउडर का डिब्बा मिला है। इमरान कौन सा काम करता था और उसकी शव रामगढ़ कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन किया है।