रांची। नगड़ी अंचल के अंतर्गत आने वाले हटिया डैम की जमीन के 5 मौजा के 44 लोगों को सीओ ने अंतिम नोटिस जारी किया है। सभी से कहा है कि 10 फरवरी तक अपना अपना अतिक्रमण हटा लें । निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर लोक भूमि-सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाएगा । अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की राशि भी वसूली जाएगी। मालूम हो कि डैम व केचमेंट एरिया की जमीन में कच्चा मकान, एस्बेस्टस मकान और चारदीवारी से लेकर पक्का मकान भी निर्माण हो गया है।