रांची। बड़ा तालाब के किनारे मालवाहक वाहन लगाकर माल लोडिंग-अनलोडिंग करना अब महंगा साबित हो सकता है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बड़ा तालाब के चारों ओर के क्षेत्र को टो अवे जोन घोषित कर दिया है। ऐसे में तालाब के किनारे वाहन लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।
बड़ा तालाब के किनारे अपर बाजार और छोटा तालाब के आसपास के गोदाम में सामान लोड और अनलोड किया जाता है। इसके बाद तालाब और सड़कों पर कचरा फेंक दिया जाता है। कई लोग अपनी कार लगाकर तालाब के पानी से उसे साफ करते हैं। अब ऐसे लोगों से नगर निगम सख्ती से निबटेगा और जुर्माना वसूला जाएगा।