गोमिया। चतरोचट्टी थाना अंतर्गत कोनार डैम से सटे जरकुंडा गांव में बीती रात एक दामाद के अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उसके व उसके पति सोनू चौधरी के साथ झगड़ा चल रहा था जिस कारण वह ससुराल बीटीपीएस के मिशन हाट से अपने ननिहाल विष्णुगढ़ के गोविंदपुर चली गई। उनके पति भी उसके पीछे पीछे ननिहाल चला गया। फिर वह वहां से अपने मायके जरकुंडा आ गई जिस पर वह भी जरकुंडा आ गया।
गुरुवार शाम खाना खाकर उसके पति नए मकान में सोने चले गए। कुछ देर बाद मेरी बहन ने बताया कि जीजाजी आपको नए घर में बुलाएं हैं और जब पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद पाया, बहुत देर तक हो-हल्ला मचाने के बाद दरवाजा नहीं खोलने पर भिंटीलेटर से एक बच्ची को अंदर भेजकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि दुपट्टे के सहारे मेरे पति फंदे से लटके हुए हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके बाद घटना की सूचना ससुराल पक्ष बोकारो थर्मल व चतरोचट्टी पुलिस को दिया गया।
सूचनोपरांत पहुंचे मृतक के परिजन मृतक के पीठ में चोट के निशान होने की बात कहकर ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे सदलबल पहुंचे चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने सर्वप्रथम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। थाना प्रभारी ने घटना को प्रथमदृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का बताया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर संपूर्ण वस्तुस्थिति स्पष्ट होने की बात कही है। कहा कि पुलिस परिजनों के दिए आवेदन के अनुसार भी जांच में जुटी है।