दहेज में एक लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग के अलावे बहु को बांझ कहकर बुलाते थे सास और देवर, बहु ने गोमिया थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया, पुलिस कर रही जांच
गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया की एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास सहित देवर के खिलाफ गोमिया थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि दिसंबर 2015 में उसकी शादी भुरकुंडा गांधीनगर जिला रामगढ़ निवासी विशुन देव गुप्ता के पुत्र हंश कुमार गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के 6 माह बाद से हीं पति हंश कुमार गुप्ता, ससुर विशुन देव गुप्ता, सास पार्वती देवी सहित देवर संत कुमार गुप्ता द्वारा दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये नकद लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा। वहीं पीड़िता ने आवेदन में उक्त सभी आरोपियों द्वारा बांझ कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि इस बाबत पीड़िता ने तेनुघाट कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भादवि की धारा 323/341/379/498(A)/34 के तहत नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।