गोमिया। गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार बुधवार को गोमिया के सुदूरवर्ती झुमरा पहाड़ के अमन, सिमराबेड़ा, बलथरवा व सुवरकटवा आदि गांव के का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से बिजली, पानी, सड़क, पुल, पुलिया निर्माण कार्य आदि से अवगत हुए। बीडीओ ने ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को सविस्तार बताया। बीडीओ ने ग्रामीणों को पीएम आवास, मनरेगा योजना, बत्तख पालन, मुर्गा मुर्गी पालन, बकरी, सुवर सेड आदि कई योजनाओं का सुगम लाभ के बारे में बताया। कहा कि लाभुक बनने के लिए संबंधित योजना के आवेदन पत्र भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा करें। इसी क्रम में बीडीओ ने बलथरवा में एक कुआं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे 24 घंटे ग्रामीणों और गांव के विकास को तत्पर हैं।
संबंधित गांव के ग्रामीणों ने भी इस दौरान बीडीओ कुमार का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। कहा कि दशकों बाद झुमरा पहाड़ में बसे गांव गुजरती जिंदगी को देखने पहुंचे हैं कोई पदाधिकारी। इस दौरान एम इंडिया विकास समिति संस्था के सन्नी कुमार राम ने भी ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कड़कनाथ बैकयार्ड पोल्ट्री की ट्रेनिंग गोमिया बीडीओ के सहयोग से देने की बात कही। कहा कि इससे गांव से युवाओं का पलायन भी रूकेगा। गोमिया बीडीओ कपिल कुमार भी ढोल नगाड़ों से स्वागत सत्कार से इस दौरान भाव विभोर दिखे।
मौके पर पीएचडी कनीय अभियंता रोहित कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार गुरू, पंचायत सेवक परफ्फुल कुमार महतो, पंचायत प्रमुख रेणुका देवी, समाजसेवी भुनेश्वर रविदास, बालेश्वर महतो, उमेश महतो आदि उपस्थित थे।