सीतापुर (महोली)- महोली विधानसभा में आने वाले ग्राम बढ़ैया में एक पंच कुण्डी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ को समस्त ग्रामवासी तथा प्रधान लवकुश शुक्ला के नेतृत्व में होगी। यह महा यज्ञ 3 फरवरी दिन बुधवार से 9 फरवरी दिन मंगलवार तक आयोजित है। जो सत्ती माता स्थान पर है। आज कलश यात्रा भी निकाली गई। जो ग्राम से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित बैजनाथ बाबा धाम तक गई। वहा से गंगा जल भरकर वापस गांव आए। इसी बीच प्रधान लवकुश शुक्ला पैदल नंगे पैर यात्रा तय करते हुए नजर आए।
जिसमे काफी मात्रा में ग्रामवासी ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। उपस्थित होकर इस यात्रा को महान बनाया।
जिसमे #अशोक कुमार, #संतोष कुमार, #बिसोक कुमार, #ज्ञान प्रकाश, #नन्द किशोर बाजपेई, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Abhishek Mishra
O to O news
Sitapur