place Current Pin : 822114
Loading...


शादी की सालगिरह पर पत्नी को चांद पर खरीदकर दे दी जमीन

location_on New dilhi access_time 27-Dec-20, 05:56 PM

👁 190 | toll 116



1 N/A star
Public

दिल्ली:- राजस्थान के अजमेर में रहने वाले धर्मेन्द्र ने अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए, लेकिन पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीद कर दे दी, धर्मेन्द्र अनिजा ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना आनिजा के लिए कुछ खास करने के लिए चंद्रमा पर जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि हमारी सालगिरह 24 दिसंबर को थी। मै उसके लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति को उपहार में देता है। लेकिन मै कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने उसके लिए चंद्रमा पर भूमि खरीद दी। धर्मेन्द्र अनीजा ने लूना सोसाइटी इंटर नेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। धर्मेन्द्र आनीजा ने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरे होने में लगभग एक साल लग गया। और उन्होंने कहा मै खुश हूं मुझे लगता है मै चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला पहला आदमी हूं। वो एक राजस्थान जैसे स्थान से।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play