गोमिया। झुमरा पहाड़ के तलहटी स्थित सिमराबेड़ा में विगत एक वर्ष से अधूरे पड़े पुल निर्माण कार्य गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के पहल पर पुनः चालू किया गया। आजसू के जिला सह सचिव राजू प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में झुमरा पहाड़ के अमन, सिमराबेड़ा, बलथरवा व सुवरकटवा गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित फरियादी पत्र गोमिया विधायक को दिया था। विधायक महतो के पहल पुनः कार्य संचालित हो गया।