दहेज में क्रेटा कार व 10 लाख नकदी की मांग, नहीं देने पर मानसिक व शारिरिक किया गया प्रताड़ित, पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया, पुलिस कर रही जांच
गोमिया। बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत बोकारो थर्मल की विवाहिता ने अपने पति, ससुर व सास के खिलाफ बोकारो थर्मल थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मार्च 2020 में हुई शादी के दो माह बाद से हीं पति वाही अकरस, ससुर अब्दुल वहाब, सास अफरोज जहां सभी ग्राम चकला, ओरमांझी जिला रांची के द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर ससुर द्वारा छेड़-छाड़ व बराबर मारपीट किया जाने लगा। आवेदन में जिक्र है कि सास व ससुर द्वारा दहेज के रूप में दस लाख नकद व एक चार पहिया क्रेटा की मांग के लिए दबाव बनाने लगे। वहीं पीड़िता ने बताया है कि गर्भावस्था के दौरान सास ससुर द्वारा गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया गया। गर्भपात नहीं कराने पर उनलोगों द्वारा पेट में लात मारने, भूखे रखने, मारपीट करने जैसा कई प्रयास किया गया। पति सहित सभी नामजद आरोपी 10 लाख नकद और क्रेटा कार नहीं देने पर बराबर मारपीट, छोड़ देने का भय और मुझे जान से मारने की साजिश की भी बात कही है।
इस बाबत जानकारी के लिए इंस्पेक्टर -सह- बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने संबंधित संवाददाता द्वारा किए गए फ़ोन का कोई जवाब नहीं दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जाता है कि इस बाबत पीड़िता के वकील ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज किया गया है।