गोमिया। गोमिया प्रखंड चुट्टे पंचायत ग्राम पिपराबाद में सोमवार को मनरेगा योजना से कूप निर्माण का शिलान्यास चुट्टे मुखिया लता देवी ने विधिवत शिलान्यास किया। मुखिया ने कहा कि 4 लाख 3 हजार से बनने वाले इस मनरेगा कूप से सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था होगी। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
मौके पर स्वयंसेवक विनोद महतो, वार्ड सदस्य बुधन गंझु, रंजीत किस्कु, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद महतो, ननकू सिंह आदि उपस्थित थे।