गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित चौधरी टोला में रविवार की देर शाम एक टाटा एसीई JH09AS 8501अनियंत्रित होकर अरविंद चौधरी के मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की हादसे में जान जोखिम से बच गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि चालक शराब के नशे में था जिस कारण उक्त घटना घटी। बताया कि उक्त वाहन तेनुघाट रोड से गोमिया की ओंर आ रही थी, रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर मकान से टकरा गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि घटना के बाद चालक को हल्की चोटें आई हैं। गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी थी। किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है।