गोमिया। गोमिया स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड (आई.ई.पी.एल.) ओरिका बारूद कारखाना के मेन गेट के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन व प्रबंधन से न्याय को लेकर रविवार को धरना दे रहे कंपनी के बर्खाश्त कर्मचारी कबीर कुमार उपाध्याय को आईईएल पुलिस जबरन उठाकर थाने ले गई।
बता दें कि बर्खास्त कर्मचारी जैसे ही धरना देने मेन गेट पर गया ओरिका प्रबंधन ने अपने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से हटवा दिया। धरना देने पर अड़े कर्मचारी की जिद और प्रबंधन के बढ़ते विवाद के बाद सीआई सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुरेश बर्णवाल आईईएल पुलिस के साथ पहुंचे और बर्खास्त कर्मचारी को जबरन धरने से हटाकर आईईएल थाना भिजवाया। सीआई बर्णवाल ने बताया कि उक्त कर्मचारी संभवतः आत्मदाह की नियत से वहां पहुंचा था। जिसे थाना प्रभारी यमुना चौधरी की कृत कार्रवाई के बाद थाना भिजवाया गया है।
इस संबंध में ओरिका के जीएम राकेश कुमार से कंपनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने पर उन्होंने एचआर रोशन शर्मा से जवाब लेने को कहा। इसी प्रकार एचआर रौशन शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने इस संबंध में दूसरे दिन सोमवार को सिक्योरिटी इंचार्ज तरुण दुबे से कंपनी का पक्ष देने की बात कही।