गोमिया। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए विज्ञानिकों के सुझाव के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए कोविशिल्ड वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के तहत गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, गोमिया प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया सीओ ओपी मंडल, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला, डॉ. पूर्णेन्दु गोस्वामी की मौजूदगी में 30 जनवरी को यह प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने रिबन काटकर किया।
चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णेन्दु गोस्वामी ने बताया कि टीकाकरण का ये अभियान 4 चरणों में चलेगा। इस अभियान के तहत सर्व प्रथम गोमिया के सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इसके बाद 60 वर्ष अथवा उनके ऊपर वाले जो बीपी, सुगर जैसी बीमारियों से ग्रषित हैं, इसके अलावे तीसरे में आमतौर पर वैसे लोग होंगे जो प्राथमिकता के आधार पर वेक्सिनेशन कराना चाहते हैं वहीं चौथे चरण में आमजन को इसका लाभ मिलेगा।
बताया कि वेक्सिनेशन के तहत स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व स्वच्छता कर्मियों को टीकाकरण किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ, पैरामिलिट्री स्टाफ, आशा वर्कर व सफाई कर्मचारियों आदि 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सबसे पहले अस्पताल के सफाई कर्मी सुशीला देवी व दूसरे नंबर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूर्णेन्दु गोस्वामी ने टीकाकरण करवाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि केंद्र में 80 लोगों को पहला टीका लगाया गया है। पहले टीके के बाद इन सभी लोगों को 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा।
इस दौरान राज्य से कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोग को बिना किसी के साथ भेद-भाव किए पूरी तरह कुष्ठ को खत्म करने की उपस्थितों द्वारा शपथ भी लिया गया।