गोमिया। ललपनिया ओपी अंतर्गत कोदवाटांड़ की विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास सहित देवर के खिलाफ महुआटांड थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि शादी के बाद से हीं पति मो. फोजाईल, ससुर मोबिन अंसारी, सास नरगीस खातुन सहित देवर उमेकुल्सुम द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा।
ललपनिया ओपी प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि इस बाबत पीड़िता ने तेनुघाट कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर महुआटांड़ थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भादवि की धारा 498ए/323/420/34 एवं 3/4 दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।