गोमिया। चतरोचट्टी थानांतर्गत चुट्टे पंचायत के सेवई गांव निवासी सीताराम गंझू (45) की मौत घर में ही हो गई। पत्नी सीमा देवी ने बताया कि रात तक वे बिलकुल ठीक थे, खाना खाने के बाद वे सोने चले गए। सुबह उठाने गई तो देखा कि वे तड़प रहे हैं, पत्नी ने आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से निजी चिकित्सक को बुलाने भेजा तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया कि चिकित्सक के पहुंचने से पूर्व हीं उसकी मौत हो चुकी थी। पहुंचे निजी चिकित्सक ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
50 मीटर की दूरी पर है उप स्वास्थ्य केंद्र:
गांव के ही नरेश तुरी ने बताया कि मृतक का आवास और उप स्वास्थ्य केंद्र चुट्टे की दूरी महज 50 मीटर से भी कम है। परंतु स्वास्थ्य केंद्र में कोई सुविधा बहाल नहीं है। कहा कि जब से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है तब से हमलोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कई बार विधायक, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को पत्राचार कर किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। आखिर हम ग्रामीण इलाज कराने जाएं तो कहां जाए। बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। इतनी भी पर्याप्त सुविधा नहीं है कि चुट्टे से 20 किलोमीटर गोमिया तक भी जाया जा सके। बताया कि उप स्वास्थ केन्द्र चुट्टे प्राय: बंद रहता है। ग्रामीण नियमित केन्द्र संचालन को लेकर कई बार विभागीय मंत्री व अधिकारी को भी पत्र लिख चुके हैं। सिर्फ आश्वासन हीं मिला।
लगे बोर्ड में अंकित है चिकित्सक का नाम पर नदारद:
चुट्टे उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहरी दीवार पर बने बोर्ड में
कहने को तो चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर डॉ. मुश्ताक को नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार केन्द्र पर नियमित रूप से परिचारिका विनीता सुरीन के पदस्थापना लिखी गई है लेकिन कभी कोई पहुंचते ही नहीं।
उप मुखिया प्रतिनिधि लखन गंझू व मृतक के भतीजा संतोष गंझू ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने के बाद ग्रामीणों के उम्मीद पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी पानी फेर दिया। केन्द्र सिर्फ टीकाकरण स्थल बनकर रह गया है। जो महीना में एकबार नाम मात्र खुलता है। केन्द्र के नहीं खुलने की शिकायत संबंधित पदाधिकारी से भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में जब प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुस्ताक से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि चतरोचट्टी के अलावा बोकारो सदर में भी उनकी ड्यूटी है जिस कारण वे वहां बहुत कम ही जा पाते हैं। जबकि गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इसके ठीक उलट बताया कि डॉ. मुस्ताक की ड्यूटी मात्र सोमवार को ही सदर अस्पताल बोकारो में होती है।
इधर पंचायत की मुखिया लता देवी ने भी उप स्वास्थ्य केंद्र चुट्टे में स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता व गैर मौजूदगी के खिलाफ सिविल सर्जन बोकारो को सूचित किया है।