गोमिया। स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन में भर्ती युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सूचनोपरांत पहुंची गोमिया पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। मृत युवक के परिजनों ने गोमिया थाने में आवेदन दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी कर रही थी।
गोमिया के हजारी नायक टोला निवासी बासुदेव नायक ने अपने पुत्र आरव कुमार (7) को घर से पतंग उड़ाने के दौरान घुटन और सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाज के लिए मां शारदे सेवा सदन में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने इस दौरान इलाज कर ठीक करने का आश्वासन दिया परंतु चिकित्सकों ने एक घंटे तक रखा परंतु कोई इलाज नहीं किया। परिणामस्वरूप युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद परिवारवालों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। बवाल होने पर गोमिया अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल व थाना प्रभारी आशीष खाखा भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी खाखा ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन दी गई है। वहीं दूसरी ओंर अस्पताल के संचालक डॉ. जितेंद्र ने फोन का कोई जवाब नहीं दिया है।
वहीं एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है, परंतु अगर पीड़ित पक्ष थाने में आवेदन दिया है तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।