नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में सरकारी डीलर राजकुमार रविदास जल्द होगा सलाखों के पीछे: थाना प्रभारी, सीडब्ल्यूसी की टीम पीड़िता को लेकर गोमिया थाना प्रभारी से मिला
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमटिया के सरकारी डीलर राजकुमार रविदास द्वारा कोचिंग क्लास से लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पीड़िता के अभिभावकों ने गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई है। अभिभावक बुधवार को नाबालिग को लेकर गोमिया थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से युवती के घर-परिवार के साथ रहने से इंकार कर दो-तीन दिनों के लिए घर छोड़कर अकेले कहीं बाहर चले जाने की जिद के बारे में बताया। बताया कि काफी समझाने के बाद भी नाबालिग मानने को तैयार नहीं है और घर छोड़कर जाने की जिद कर रही है। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा व महिला पुलिस ने पीड़ित छात्रा से घरेलू या बाहरी दबाव होने के बाबत भी पूछताछ की लेकिन युवती ने किसी प्रकार का घरेलू या बाहरी दबाव होने से साफ इंकार कर दिया और घर दो तीन दिनों के लिए घर छोड़कर चले जाने के जिद पर अड़ी रही और परिजनों के साथ घर में नहीं रहकर अकेले किराए के मकान में रहने की बात कही। नाबालिग के जिद व मनस्थिति को देखते हुए गोमिया थाना प्रभारी खाखा ने नाबालिग की काउंसलिंग कराने के लिए सीडब्ल्यूसी से संपर्क कर घटना की सूचना दी। सीडब्ल्यूसी की दो सदस्यी टीम गोमिया पहुंचकर छात्रा से उसकी बोर्ड एग्जाम, रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी लेते हुए परीक्षा लिखने आदि की जानकारी प्राप्त की।
छात्रा के माता पिता ने सीडब्ल्यूसी की निहारिका गौतम व सिद्दीक़ अख्तर से कहा हुई घटना के बाद से ही नाबालिग बेटी के व्यवहार में बदलाव व मन:स्थित में काफी बदलाव आया है। कहा कि अब बेटी के गलत निर्णय लेकर कुछ अनचाहा कर लेने का भय सताने लगा है। अंततः सीडब्ल्यूसी की टीम ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।
बता दें कि 13 जनवरी को युवती की मां ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने तथा किसी को दुष्कर्म की जानकारी देने पर माता-पिता समेत युवती को जान से मार देने का मामला गांव के शादी शुदा व्यक्ति सरकारी राशन डीलर राजकुमार रविदास के उपर दर्ज कराया है। तब से आरोपी गांव से फरार है, पुलिस आरोपी के मौजूद होने की संबंधित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।