गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क स्थित हजारी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजारी पटवा बस्ती निवासी सह रिक्शा चालक चकलधर पटवा उर्फ चौकलेट मंगलवार की शाम मुख्य सड़क किनारे अपने किसी मित्र से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हजारी मोड़ के निकट तेज रफ्तार में आ रही चार पहिया वाहन ट्रीबर JH02BC 0613 अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जबरजस्त था कि चकलधर लगभग 12 फीट दूर जा गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचनोपरांत पहुंची मृतक की पत्नी देवंती देवी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। हताश परिजनों के साथ गांव वालों ने शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। परिणामस्वरूप दिनों ओंर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया परंतु मुआवजे की मांग और अड़े ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी। आनन फानन में विवाद नहीं सुलझता देख पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। तदोपरांत गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह मौके पर पहुंचे और बातचीत से समाधान निकालने का भरोसा दिया। तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क से हटने का फैसला लिया।
सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि उक्त वाहन ट्रीबर व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर हजारी पंचायत के मुखिया चंद्रदीप पासवान, स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।
उक्त हादसे में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने भी पीड़ित परिवार के प्रति आस्था रखते हुए रिक्शा चालक की असमय मृत्यु पर दुःख जताया है।