गोमिया। बेरमो अनुमंडल में जब गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था, उसी वक्त शातिर बदमाशों द्वारा भी घातक हथियारों से लैश होकर सुनियोजित लूट की योजना को अंतिम अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। घटना अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सीधावारा पंचायत के तुसको गांव की है। सोमवार की देर शाम चतरोचट्टी में बीओआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किए जाने का एक मामला सामने आया है। घटना के बाबत पीड़ित सीएसपी संचालक नागेंद्र प्रसाद महतो के भाई रवींद्र प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार सोमवार की देर शाम को उक्त सीएसपी संचालक नागेंद्र अपने मित्र शेख हसन के साथ बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा से 1 लाख 70 हजार की निकासी कर वापस अपने सीएसपी लौट रहे थे। कर्बला चढ़ाई के पास पर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों ने अचानक हमला बोला और उसके साथ बैग की मांग करने लगे, नहीं देने पर घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें नागेंद्र के दोनों हाथों में तथा माथे में गंभीर चोटें आई है और उसके सहकर्मी हसन भी घायल हुए हैं। घटना में उक्त अपराधकर्मी उसके सैमसंग की एक एंड्रॉयड मोबाइल व लगभग 1 लाख 45 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक नागेंद्र को थाना के निर्देशन उसे विष्णुगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले में चतरोचट्टी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है, थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि जल्द ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।