गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के समीप कचिया सड़क पर सोमवार को खून से लथपथ एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल को उठाकर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन ने प्राथमिक ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोमिया चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कुर्कनालो के छोहघरवा टोला निवासी रामलाल हेम्ब्रोम (45) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि उसके पति रामलाल साइकिल से दनिया के मोढ़ा गांव अपने ससुराल गया था, लौटने के क्रम में डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के समीप किसी दुर्घटना के शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी अज्ञात की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे गोमिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। प्रत्यक्षदर्शी एम्बुलेंस के चालक पंकज सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर खून से लथपथ चप्पल व गमछा पड़ा था। वहीं लगभग 500 मीटर की दूरी पर ढलान सड़क में एक साईकिल भी मिला है।
मौके पर पहुंचकर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा सदलबल जांच में जुटे हैं। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दी जा सकती है।