गोमिया। बेरमो अनुमंडल के खबर मंत्र (हिंदी दैनिक) के पत्रकार सखावत अंसारी के साथ बीती देर शाम हथियार के बल पर मारपीट और छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पत्रकार ने बोकारो थर्मल थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दर्ज कराए आवेदन में सखावत ने कहा है कि वे रविवार की देर शाम को अपने आवास पेंक नारायणपुर जा रहे थे, इसी बीच आवास के पास ही श्रीकांत नामक युवक अपने दो सहयोगियों के साथ ने हथियार का भय दिखाकर रोक गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर श्रीकांत ने सखावत को पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद गले से सोने का चेन और पॉकेट में रखे दस हजार रुपया भी छीन लिया। आवेदन में कहा गया है कि इस बीच पत्रकार को पैर के घुटने में चोट लगी है।