प्रिया कॉम्प्लेक्स विकास राँची में संचालित एके ऑर्गनाइजेशन का संचालक हुआ गिरफ्तार, गोमिया में सुजुकी डिजायर ठगी व धोखाधड़ी मामले में था फरार, गोमिया पुलिस ने भेजा जेल
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के वर्ष 2020 में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा घोटाला कर मारूति सुजुकी डिजायर JH09AQ2224 हड़पने मामले में एके कॉम्प्लेक्स के तत्कालीन मैनेजर अगेन्द्र मंडल उर्फ अभि कुमार को गोमिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गैरमजरुआ गंझूडीह के रहने वाले कुलदीप प्रजापति ने नामजद आरोपी अगेन्द्र मंडल के विरुद्ध पूर्व में थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि थाना क्षेत्र के ही होसिर रथटांड़ निवासी संजय प्रजापति से उसकी दोस्ती थी जिसने उसे अपने कथित शताब्दी नगर चीरूडीह, टेगौर हील रोड बरियातु राँची के दोस्त अगेन्द्र मंडल उर्फ अभि कुमार से परिचय करवाया। अभी कुमार एके आर्गेनाइजेशन नाम से डायरेक्ट मार्केटीना सर्वीस प्रिया कम्पलेक्स विकास राँची से कार्यालय संचालित करता था। बताया कि संजय प्रजापति के द्वारा अग्रेन्द्र मंडल से उसकी दोस्ती बढ़ती गई और वर्ष 2019 में अगेन्द्र उर्फ अभि ने अपनी भतीजी की सगाई की बात कहकर संजय के मारफत मेरी गाड़ी रांची मांगवाया। उसके बाद अगेन्द्र ने मेरी गाड़ी मुझे वापस लाकर नही दी। बताया कि कुलदीप ने संजय प्रजापति के साथ लेकर अपनी गाड़ी की काफी खोजबीन की। आरोपी अग्रेन्द्र से सम्पर्क करने का भी प्रयास किया परंतु उसका माबाईल बंद मिला। अग्रेन्द्र का रांची कार्यालय गया तो पता चला की कुछ दिनो से वह कार्यालय भी नही आया। बाद में पता चला कि रामगढ़ कोर्ट में अगेन्द्र कुमार मंडल के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है। आवेदन में बताया कि उससे मुझे पुरा यकीन हो गया कि मेरा गाड़ी मारूति डिजायर को अगेन्द्र साजिशन अपने परिजनों समेत अन्य के साथ मिलकर गायब कर दिया है। इससे संबंधित मामला 69/2020 दर्ज किया गया था।
केस के जांच अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि आरोपी अगेन्द्र उर्फ अभि कुमार ने उक्त वाहन का नंबर खुलवाकर बहुत दिनों तक IB व CBI का बोर्ड लगवाकर फर्जी अधिकारी बनकर घुमता भी पाया गया था। इसी तरह रांची में गलत ढंग से जमीन बेचने के भी मामले दर्ज हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि रांची, रामगढ़, गोमिया सहित अंतरराज्यीय पटना व दिल्ली में भी कई मामले दर्ज कराया गया है। बताया कि यह आदतन धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अगेन्द्र को बिहार के पटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को तेनुघाट जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मामले में वारंट निर्गत था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।