गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशन महुआटांड़ पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बेलडीह फुटबॉल ग्राउंड में कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहावन सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन बी कंपनी के सहायक कमांडेंट ओम प्रकाश सिंह व महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से उपस्थित टिकाहारा, घघरी, बेलडीह, धर्मपुर, पुटकाडीह, गिधिनिया, सिमराबेड़ा, चुंगनु में जवानों के बीच उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरुषों व युवाओं के बीच 6 सेट फुटबॉल, 3 सेट वालीबॉल, 6 सेट जर्सी, 2 सेट क्रिकेट सेट सहित बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। जनचौपाल आयोजित कर उनकी मूलभूत समस्याओं के में जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया।
इसके अतिरिक्त पदाधिकारी द्वय ने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये गये।