गोमिया। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के गोमिया कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र मिंज ने महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़की पुन्नू, छोटकी पुन्नू सहित केवट टोला में विद्युतकर्मियों संग बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। उक्त छापेमारी में छोटकी पुन्नू के नागेन्द्र महतो (50), बड़की पुन्नू संजय कुमार साहू (45), बडकीपुन्नू के भुनेश्वर साव (55) एवं केवट टोला के चितरंजन महतो को अवैध रुप से टोका लगाकर कर बिजली चोरी करते पकड़ा। इस संबंध में कनीय अभियंता ने चारों को नामजद करते हुए आरोप में दर्ज करते हुए
विद्युत अधिनियम 135/137 दर्ज कराया गया है।