गोमिया। कथारा ओपी महलीबांध के बीते शुक्रवार से लापता किशुन गोप का शव सोमवार को उसी के तालाब में संदिग्ध स्थिति में मिलने के मामले परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
इस बाबत मृतक के पुत्र प्रकाश यादव ने अज्ञात के विरुद्ध कथारा ओपी में हत्या कर तालाब में शव फेंकने का मामला दर्ज कराया है।