गोमिया। गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व सीओ ओपी मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अगले 3 दिनों के अंदर ग्रीन राशन कार्ड के योग्य आवेदकों का पंचायत स्तर पर प्राथमिकता सूची तैयार कर ग्राम सभा से पारित कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं उन्हें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाइन निर्गत करने हेतु निदेशित किया गया है। कहा कि सभी संबंधित पंचायत सचिव मनरेगा जॉब कार्डधारी का शत प्रतिशत आधार शिडींग किया जाना भी सुनिश्चित करें।
इसीप्रकार पदाधिकारी द्वय ने 30 जनवरी को प्रखंड में आयोजित झालसा कैम्प में सभी विभाग को स्टॉल लगाने हेतु निदेशित किया गया
मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ राकेश कुमार, महेश कुमार, रोजगार सेवक विनय गुरु, जनसेवक अंचल कुमार, श्याम किशोर पासवान आदि मौजूद थे।