"रोको-टोको " कार्यक्रम के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के पास चला सघन वाहन जांच अभियान, कार्यक्रम के दौरान हिट एंड रन पीड़ितों को आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई
गोमिया। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर मामले हेलमेट न पहनने की वजह से ही पेश आते हैं। हेलमेट पहनने के लिए न जाने कितने ही जागरुकता कैंपेन चलाए जाते हैं। इस सबके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। इसी जागरूकता एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को बोकारो यातायात निरीक्षक एवं एनजीओ के सहयोग से "रोको-टोको" कार्यक्रम के तहत जिले के गोमिया के स्वांग स्थित डीएवी स्कूल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 12,500/- रुपए की वसूली की गई। साथ ही पुलिस कर्मचारी अरविंद शर्मा ने बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों को हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।
इसीप्रकार हिट एंड रन पीड़ितों को आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई
गोमिया थाना सहित यातायात पुलिस के जवानों ने मौजूद ग्रामीणों को हिट एंड रन संबंधित जानकारी दी। वहीं हिट एंड रन पीड़ितों को आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्य मे पुलिस वालों का भरपूर सहयोग मिला।