गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के आईईएल मेन गेट में मंगलवार की देर शाम कौए की अचानक मौत से बर्ड फ्लू से आशंकित हो गए। आईईएल बरगद के पेड़ के नीचे दो कौवे तड़प-तड़पकर दो कौवे की मौत हो गई। बर्ड फ्लू होने की आशंका और सूचना पर पहुंचे गोमिया प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने कौवे का सैंपल कलेक्ट किया। कहा कि सैंपल को बोकारो लैब भेजा जाएगा, जब-तक रिर्पोट नही आता है तब तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। बताया आज सुबह आईईएल कॉलोनी से भी कौवे के मरने की सूचना पर वहां से भी सैंपल लिया गया है।